Monday , December 30 2024
Indian Bollywood film director Rohit Shetty attends an anti-tobacco event organized by the World Health Organization and Indian Ministry of Health in Mumbai on June 11, 2016. / AFP PHOTO / -

गोलमाल रिटर्न्स एक बकवास फिल्म थी: रोहित शेट्टी

roमुंबई। लोकप्रिय फिल्म सीरीज ‘गोलमाल’ की सभी किस्तें भले ही बाक्स आफिस पर सफल रही हों, लेकिन फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने स्वीकार किया कि इस फिल्म का दूसरा भाग बकवास था।

वर्ष 2008 में प्रदर्शित हुई ‘गोलमाल रिटर्न्स’, गोलमाल का सीक्वेल थी और इसमें अजय देवगन, करीना कपूर खान और तुषार कपूर मुख्य भूमिका में थे।

यह पूछे जाने पर कि जब कोई फिल्म नहीं चलती तो वह क्या करते हैं, रोहित ने कहा, ‘‘ हम गलतियां सुधारते हैं। मेरी पूरी टीम बैठती है और आत्मनिरीक्षण करती है भले ही फिल्म हिट क्यों न हुई हो। जैसे गोलमाल रिटर्न उस साल की सबसे हिट फिल्म थी, लेकिन हमें पता था कि वह एक बकवास फिल्म थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com