नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म पीपली लाइव के सह-निर्देशक और इतिहासकार महमूद फारुकी को दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया है। फारूकी को अदालत ने 35 साल की अमरीकी महिला रिसर्चर के साथ 2015 में बलात्कार करने का दोषी पाया है। 2 अगस्त को दिल्ली की अदालत फारूकी की सजा मुकर्र करेगी। गौरतलब हो कि यह घटना 28 मार्च 2015 की है। जिस रोज पीड़ित महिला का आरोप था कि वह अपने रिसर्च के सिलसिले में दिल्ली आई थी जिस दौरान उसकी मुलाकात फारुकी से हुई थी। पीडिता कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही थी और वह इसी सिलसिले में रिसर्च करने भारत आई थी। वो रिसर्च के लिए यहां गोरखपुर के गोरखपुर युनिवर्सिटी से जुड़ी थी। पीडित छात्रा अपनी एक फ्रेंड के जरिये फारुकी के संपर्क में आई थी।
वह रिसर्च में मदद के लिए फारुकी के घर गई थी, जहां फारुकी ने उनकी यौन उत्पीड़न किया। पीडिता ने पुलिस को यह बताया था जब यह घटना घटी तो वह नशे में थे। इस मामले में मुकदमा पिछले साल 9 सितंबर को शुरू हुई थी जब पीडिता ने अदालत में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया था। वहीं फारूकी ने ऐसा दावा किया था उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है। जिसके बाद फारूकी को दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के आरोप में हिरासत में लिया था। 19 जून, 2015 को दक्षिण दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में फारूकी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।