Thursday , December 5 2024

फिल्म ‘मशीन’ में शामिल हुआ ‘तू चीज बड़ी है’ मस्त- मस्त का रीमेक

बालीवुड डेस्क। अभिनेता अक्षय कुमार और रवीना टंडन की 23 साल पहले आई सुपरहिट फिल्म ‘मोहरा’ का गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ एक बार फिर से रीक्रिएट किया जाएगा।

अक्षय-रवीना का यह गाना आज भी अपनी बीट्स पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है।

गाने की इसी पॉप्युलैरिटी की वजह से निर्देशक-निर्माता अब्बाज-मस्तान की जोड़ी ने ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ को अपनी आने वाली रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘मशीन’ में शामिल किया है।

फिल्म ‘मशीन’ में यह गाना नए-नवेले अभिनेता मुस्तफा और अभिनेत्री कियारा अडवाणी पर फिल्माया जाएगा। गाने के बीट्स और माहौल को नए जमाने के हिसाब से नए रंग में रंगा जाएगा। ‘मोहरा’ के इस गाने को गायक उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था।

मजे की बात यह है कि इस बार भी गाने को उदित नारायण ही अपनी आवाज से इसे नया रंग देंगे, जबकि कविता कृष्णमूर्ति की जगह नेहा कक्कड़ की आवाज होगी।

बताते हैं कि भले गाने के बीट्स और माहौल में बदलाव होगा लेकिन मुस्तफा और कियारा का लुक अक्षय और रवीना की तरह होगा। इस गाने को फिल्माते समय मुस्तफा भी अक्षय कुमार की तरह डार्क ग्लासेज पहने दिखाई देंगे।

गाने को बॉस्को कोरियॉग्राफ करेंगे। अब्बास मस्तान कहते हैं कि इस गाने को बनाने के बाद वह सबसे पहले अक्षय कुमार को दिखाएंगे। मशीन एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जो अगले महीने 17 मार्च को रिलीज होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com