फीफा वर्ल्ड कप 2018 में कल रात कालिनग्राड स्टेडियम में स्पेन और मोरक्को आमने सामने थे और ग्रुप-बी यह मुकाबला 2-2 पर छूटा. बावजूद इसके स्पेन अंतिम-16 में पहुंच गया है. अब तक स्पेन के तीन मैचों में दो ड्रॉ और एक जीत के साथ पांच अंक हो गए है. खेल के 81वें मिनट तक खेल 1-1 पर था मगर इसी समय युसूफ एन नेसरी के गोल ने मोरक्को को बढ़त दिला दी.
मगर पलटवार इयागो आसपास ने किया और इंजरी टाइम (91वें मिनट) में स्पेन को बराबरी करवा दी. और मुकाबला बे नतीजा रहा. अंतिम गोले पर भी सस्पेंस कम नहीं रहा,गोल को रेफरी ने ऑफ साइड करार दिया वही स्पेन ने वीएआर के सहारे इसे बचाया.
मैच में 14वें मिनट,19वें मिनट में , 25वें मिनट में ,23वें मिनट में, 31वें मिनट में, 33वें मिनट में, 56वें मिनट में , 61वें मिनट में, 63वें मिनट में , 81वें मिनट में, 71वें मिनट में और 91वें मिनट में गोल उसके मौके और अन्य कारणों से भी खेल का रोमांच चरम पर रहा
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal