नई दिल्ली। ईरान की राजधानी तेहरान में नौ से 18 सितंबर के बीच होने वाली 2016 फीबा एशिया चैलेंज में भारत की 18 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी। इस चैंपियनशिप में भारत सहित 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत को फिलीपीन्स और चीनी ताइपै के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। भारत अपना पहला मैच नौ सितंबर को खेलेगा। शुरूआती दौर से 12 टीमें दूसरे दौर में पहुंचेंगी जबकि बाद में चोटी की आठ टीमें नाकआउट में जगह बनाएंगी। गौरतलब है कि जुलाई में दक्षिण एशियाई बास्केटबाल क्वालीफायर्स में जीत दर्ज करके इस चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था।