नई दिल्ली। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी और उनके पिता जॉर्ज को स्पेन की एक अदालत ने 21 महीने की सजा सुनाई है। मेसी को सिर्फ सजा ही नहीं हुई है बल्कि उन पर 15 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट ने मेसी को अपनी छवि गढ़ने के लिए टैक्स की चोरी करने के मामले में दोषी करार दिया है। हालांकि अभी मेसी और उनके पिता के पास वहां के सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का मौका है। मेसी ने पिछले महीने ही कोपा अमेरिका के फाइनल में चिली के हाथों हार के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था। कोर्ट ने मेसी और उनके पिता को सज़ा तो सुना दी है लेकिन फ़िलहाल उन्हें जेल नहीं जाना होगा। हालाकिं कोर्ट ने जुर्माना जल्द से जल्द भरने के लिए आदेश दिया है। मेसी और उनके पिता जोर्गे का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है इसलिए उन्हें जेल जाने की जरूरत नहीं होगी। मेसी ने अपने बचाव में कहा था कि उन्हें और उनके पिता को टैक्स नियमों के बारे में जानकारी नहीं थी। हालांकि स्टेट अटार्नी मारिया माजा ने इस दावे को लगभग खारिज करते हुए महान फुटबॉलर की माफिया बॉस से तुलना की।