फेसबुक लाया है लाइव जाने के लिए एक नया फीचर जिससे वेब ब्राउजर से पेज पर लाइव जाया जा सकेगा।

ब्रॉडकास्टिंग को बेहतर और ज्यादा आसान बनाने के लिए फेसबुक ने एक फीचर जोड़ा है। इससे वेब ब्राउजर से पेज पर लाइव जाया जा सकता है। फेसबुक ने पेज में ‘Live Contributor’ रोल भी एड किया है। इसमें एडमिन किसी दूसरे को पेज के बिहाफ पर लाइव जाने की अनुमति दे सकते हैं। फेसबुक ने बताया कि ऐसा करने से Contributor के पास ये अधिकार रहता है कि वो सही मौके पर पेज के बिहाफ में अपनी मर्जी से फोन से लाइव जा सके, साथ ही पेज का सुरक्षा अधिकार भी एडमिन के हाथों में बना रहता है।
अपने कंटेंट की एनालाइज करने की सुविधा देने के लिए फेसबुक आने वाले हफ्तों में एक ‘वीडियो मेट्रिक्स’ भी सेलेब्रिटीज, पत्रकार और नेताओं के लिए ऐड करेगा। जिन प्रोफाइल्स में 5000 या उससे ज्यादा के फॉलोवर्स हैं ये उनके लिए होंगे।
जो लोग अपने लाइव वीडियो का लिंक शेयर करना चाहते हैं उनके लिए फेसबुक ने Permalink नाम का फीचर भी निकाला है जो सीधे पेज के लाइव कंटेट पर ले जाता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal