हाल ही में सबसे फेमस सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने उन सभी मीडिया रिपोर्टों को गलत बताकर ख़ारिज किया है. जिसमें मीडिया के दवारा ये बताया गया था कि ‘फेसबुक को वेबसाइट में कंटेंट मॉडरेटर यह तय करके पहले से रखना चाहिए की उसके प्लेटफार्म में उसे कौन-कौन से कंटेट को रखने है और कौन-कौन से कंटेट वेबसाइट से हटाने चाहिए. क्योंकि लोग अक्सर गलत जानकारियों पर ही भरोसा कर लेते है.’ 
हम आपको बता दे कि हाल ही में आयी एक रिपोर्ट में फेसबुक कंपनी पर ये आरोप लगाया गया था कि ‘कम्पनी अपनी वेबसाइट पर पोस्ट को हटाने का काम कामचलाऊ तरीके से कर रही है’. इस आरोप के बाद कम्पनी के सोशल मीडिया नेटवर्क ने कहा कि ‘कंटेट मॉडरेशन को लेकर बहस सभी जानकारियों की पुष्टि और तथ्यों के के आधार पर की जानी चाहिए. ना कि इसको गलत तरीके से पेश की जाने की कोशिश की जानी चाहिए.’
आपको बता दे कि एक रिपोर्ट में गुरुवार को ये बोला गया था कि ‘फेसबुक के मॉडरेटर्स’ को डायरेक्शन देने वाले के दस्तावेज 1,400 से अधिक पेज के हैं, जिसमें बहुत सी गलतियां पायी गयी हैं एवं इसमें अभी भी बहुत सी पुरानी जानकारियां शामिल हैं. इसके बाद फेसबुक इस पर जवाब देते हुए कहा कि, ‘द टाइम्स के द्वारा जारी किये गए तथ्य एवं उन्होंने जो कहा वो सही है कि हम लगातार अपनी नीतियों को दनिया की बदलती सांस्कृतिक एवं भाषाई आधार के हिसाब से अपडेट करते रहते हैं, लेकिन जो प्रक्रिया रिपोर्ट में बताई गई है वो पूरी तरह से गलत है.’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal