इंदौर ।देशभर में आज युवाओं के बीच फ्रेंडशिप डे की खुमारी छाई हुई है। दरअसल अगस्त माह के दूसरे रविवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। आज के दिन युवाओं में गजब का उत्साह है। युवा अपने मित्रों के साथ घूमकर इस दिन को मना रहे हैं। इतना ही नहीं युवा अपने मित्रों को आकर्षक उपहार दे रहे है व एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बेल्ट भी बांध रहे है। आज देशभर में युवाओं द्वारा रविवार का दिन दोस्ती के नाम रखकर मनाया जा रहा है।कई युवा बारिश के बाद पिकनिक स्पाॅट्स और नेचरल प्लेसेस की ओर अपना रूख कर रहे हैं। बारिश का मौसम होने के कारण नेचरल प्लेसेस और वाॅटर फाॅल्स के आसपास का नज़ारा बेहद खूबसूरत है। यही नहीं कुछ युवाओं द्वारा होटल्स और रेस्टोरेंट्स में स्नेक्स, लंच के साथ अपनी खुशियां सेलिब्रेट की जा रही हैं।कुछ लोग तो पार्कस में जाकर टिफिन पार्टी भी कर रहे हैं। आज का दिन पूरी तरह से दोस्तों के नाम है। लोग दोस्तों को आकर्षक गिफ्ट देने में लगे हैं।