लखनऊ । राजधानी लखनऊ स्थित हजरतगंज थाना क्षेत्र में एक बच्ची से दुराचार के आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। राजधानी लखनऊ में बेलदारी लेन इलाके में एक बच्ची गुम हो गयी, तो उसके परिजन ने थाना हजरतगंज में गुमशुदगी दर्ज करायी थी। इसके बाद पुलिस व परिजन बच्ची को तलाश रहे थे, तभी बच्ची को वसी नामक एक व्यक्ति के घर पर देखने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने वहां से बच्ची को बरामद किया और वसी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जांच की तो मालूम हुआ कि उसने बच्ची से दुराचार किया है। इसके बाद पुलिस ने उसके विरूद्ध विभिन्न् धाराओं में कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया। थाना हजरतगंज के इंस्पेक्टर ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि बच्ची का मेडिकल चेकप कराया गया। इसके बाद रिर्पोट आने पर वसी को गिरफ्तार किया गया है। वसी के पड़ोस में ही बच्ची रहती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal