नई दिल्ली । साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का ईशान नंद किशोर अवस्थी याद है आपको।
बता दें फिल्म में सबसे अलग-थलग सा दिखने वाला यह बच्चा अब काफी बड़ा और स्मार्ट हो गया है और जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहा है।
असल जिंदगी में इस बच्चे का नाम है दर्शील सफारी और उनकी आने वाली फिल्म का नाम है ‘क्विकी’। इस फिल्म को प्रदीप अटलुरी ने निर्देशित किया है।
फिल्म के निर्माताओं में टोनी डि सूजा, अमूल विकास मोहन और नितिन उपाध्याय शामिल हैं। डायरेक्टर प्रदीप अटलुरी अभी तक ‘मेरठिया गैंगस्टर्स’ और ‘सिगरेट की तरह’ फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिख चुके हैं।
फिल्म में दर्शील का लुक सामने आ चुका है। दर्शील अब एक हैंडसम टीनेजर की भूमिका में नजर आएंगे। देखना होगा बड़े पर्दे पर ज्यादा कॉम्पिटिशन के बीच दर्शील का कमबैक कितना पावरफुल होगा और उन्हें दर्शकों द्वारा कितना सराहा जाएगा।