नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार मे आज सोने के भाव 25 रूपये की गिरावट के साथ 29,625 रूपये प्रति दस ग्राम बोले गये। वही चांदी के भाव 100 यपये की तेजी के साथ 43000 रूपये प्रति किलो तक जा पहुंचे।
बाजार सूत्राों के अनुसार विदेशों में कमजोर के कारण डालर मजबूत हुआ। जिससे विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की मांग में कमी आई। इसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर भी पडा।सिंगापुर में सोने के भाव 0 .26 प्रतिशत गिरकर 1224.60 डालर प्रति रह गये।
दिल्ली में सोना 99.9 और 99. 5 शुद्धता के भापव 25 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29,625 रूपये और 29,475 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए।गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,500 रूपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।
जबकि औद्योगिक उठाव बढने से चांदी तैयार के भाव 100 रूपये की तेजी के साथ 43,000 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 95 रूपये चढकर 42,585 रूपये प्रति किलो बंद हुए।चांदी सिक्का के भा पूर्वस्तर 72,000 से 73,000 रूपये प्रति सैंकडा अपरिवर्तित बंद हुए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal