Friday , January 3 2025

बदले अपनी साड़ी पहनने का स्टाइल, अपनाएं ये टिप्स दिखेंगी सबसे अलग

शादी में या फिर किसी भी फंक्शन में आजकल लड़कियाँ साड़ी कैरी करती हैं. उन्हें ट्रेडिशनल लुक काफी पंसद आता है ताकि उनका लुक और भी सुंदर दिखे. साड़ी,सलवार सूट, लहंगा जैसी चीज़े ही पहनती हैं. ऐसे ही अगर आपको किसी फंक्शन में जाना हो तो आप अलग-अलग तरह से साड़ी बांधकर सबसे अलग दिख सकती हैं. हम आपको यहां साड़ी बांधने के कुछ खास तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हीने अपना कर अपना लुक एकदम ही बदल सकती हैं.आइए जानते हैं इनके बारे में……..

बंगाली स्टाइल : 

साड़ी बांधने का बंगाली स्टाइल बहुत ही लोकप्रिय है, बंगाली महिलाएं तो इस तरीके से साड़ी पहनती ही हैं अगर आप भी किसी फंक्शन में सेंटर ऑफ अट्रेक्शन पाना चाहती हैं तो आप बंगाली स्टाइल में साड़ी पहनें. साड़ी के साथ ही आपका मेकअप भी उसी तरह का होना चाहिए, इससे आपका लुक एकदम परफेक्ट दिखेगा. 

मराठी स्टाइल :

आप फंक्शन में मराठी लुक के लिए मराठी स्टाइल में भी साड़ी पहन सकती हैं. मराठी स्टाइल में साड़ी पहनने से आप एकदम अलग दिखेंगी.

लहंगा स्टाइल :

लहंगा स्टाइल में साड़ी पहनने का चलन आजकल काफी बढ़ गया है. इसे आप शादी समारोह में पहन सकती हैं. इससे देखने वाले को ऐसा लगेगा जैसे आपने लहंगा पहन रखा हो.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com