Thursday , January 9 2025

बबुआ ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन-2: मायावती

mayaलखनऊ। बसपा सुप्रीमों ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफेंस में आरोप लगाते हुए कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व इनके बेटे बबुआ की भाजपा से मिलीभगत होने की वजह से ये लोग खुलकर बीजेपी की गलत नीतियों व गलत कार्यशैली का विरोध नहीं कर पा रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ बसपा देश व जनहित में नोटबंदी समेत अन्य भाजपा की गलत नीतियों का खुलकर विरोध कर रही है,जिसके मुस्लिम समाज बसपा से जुड़ा है।

इससे सपा मुखिया के बबुआ दुखी होकर अधकच्चे व अधूरे एवं बिना बजट पास किए गए अधिकांश शिलान्यास व उद्घाटन पिछली बसपा सरकार के ही ज्यादातर कार्यो के नाम व स्वरुप आदि को बदलकर तथा इनके प्रचार प्रसार पर पिछले दो वर्षो से प्रदेश की जनता का करोड़ो रुपया पानी की तरह बहाके और विशेषकर मीडिया में विज्ञापन आदि के जरिए बबुआ ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन-2 यानि बीबीसी-2 मजबूरी में कार्यक्रम चलाना पड़ रहा है।

ऐसी स्थिति में समाजवादी पार्टी के बबुआ एवं सपा सरकार के बीबीसी-2 के चलते व रहते हुए अब यहां उत्तर प्रदेश का जमीनी हकीकत में पूर्णरुप से विकास व कानून का राज भी कदापि कार्य होना संभव नही हो सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com