लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को नोट बदलने के लिए बैंक के सामने कतार में खड़े एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां जुटे लोग आक्रोशित हो गये और शव को चैराहे पर रखकर वहां जाम लगा दिया।
घटना बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस के इलाके के खलीक अहमद (46) नोट बदलने के लिए आज स्टेट बैंक की श्यामगंज शाखा पर गये थे।
भीड़ अधिक होने के कारण वह बैंक के सामने लगी लंबी कतार में सुबह से ही खड़े थे। इस बीच खलीक को हार्टअटैक आया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
खलीक की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और शव को चैराहे पर रखकर वहां जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर उनका गुस्सा शांत कराया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal