मुंबई। रामायण’ धारावाहिक में ‘विभीषण’ की भूमिका के लिए प्रख्यात हुए अनुभवी अभिनेता मुकेश रावल यहां उपनगर कांदीवली में रेल पटरी पर मृत पाये गये।पुलिस ने कहा कि पटरी पार करते हुए 66 वर्षीय रावल ट्रेन के नीचे आ गए।
रेलवे पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक ने पीटीआई को बताया कि उनका शव कल सुबह 9:33 बजे पाया गया, लेकिन इस अभिनेता के परिजनों ने आज सुबह उनकी शिनाख्त की। रावल का शव बोरीवली और कांदीवली रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी पर पडा पाया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘शुरआत में हमें शव पर ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान की जा सके। रेलवे ने सभी पुलिस थानों पर उनकी फोटो जारी की थी।”
कौशिक ने कहा, ‘‘रावल की तलाश में उनका दामाद कांदीवली रेलवे स्टेशन पर आया। अधिकारियों ने उन्हें एक अस्पताल भेजा जहां उन्होंने शव की पहचान की।” पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
‘रामायण’ के अलावा रावल ने गुजराती फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया था। वर्तमान में वह गुजराती टीवी सीरियल ‘नस नस में खुन्नस’ कर रहे थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal