बलरामपुर। सोमवार की देर शाम चुनाव आयोग ने जब साइकिल चुनाव चिन्ह अखिलेश यादव को देने का फेैसला सुनाया। वैसे ही जिले के मुलायम- अखिलेश गुट के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सडकों पर आ गये।
देखते ही देखते जहां अखिलेश गुट के लोगों ने मिठाईयां और आतिशबाजी करके खुशी का इजहार किया वहीं मुलायम गुट के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे तक लगाते हुए एक दूसरे से भिड़ गये ।
अखिलेश गुट के माने जाने बलरामपुर सदर सुरक्षित विधानसभा के मौजूदा विधायक जगराम पासवान के छोटे भाई साधु पासवान अपने दर्जनों समर्थकों के साथ वीर विनय चौक पहुंचकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए । उन्होंने मिठाइयां बांटकर लोगों का मुंह मीठा किया ।
साथ ही यह कहा कि समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूरी सक्रियता के साथ चुनाव लड़ेगी आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनेगी ।
मुलायम गुट के लोगों ने कहा कि समाजवादी पार्टी के आधारस्तंभ मुलायम सिंह ही है । अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम अखिलेश यादव को उनकी औकात दिखा देंगे । देखते ही देखते दोनों गुट के कार्यकर्ताओं में नोकझोक शुरू हो गये और एक दूसरे से भिड़ गये ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal