नई दिल्ली। ऑयल एंड गैस सेक्टर से जुड़ी देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी। नतीजे आज शेयर बाजार बंद होने के बाद जारी होंगे।
यह लगातार आठवें तिमाही नतीजे होंगे जब कंपनी के मुनाफे में बढ़त देखने को मिल सकती है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आरआईएल को 7704 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि इस मुनाफे में 1 से 1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।
शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भले ही बढ़त देखने को मिल रही हो लेकिन रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर में मुनाफावसूली हावी है। 2:30 बजे के करीब रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबारी सत्र में रिलायंस इंडस्ट्री ने 1074 का निचला स्तर छुआ, वहीं 1093.85 का स्तर ऊपरी रहा है। वहीं 52 हफ्तों के निचले और ऊपरी स्तर की बात करें तो 1128 का स्तर 52 हफ्तों का ऊपरी था और 888 का स्तर निचला रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal