Saturday , December 28 2024

उत्तराखंड: कांग्रेस के सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य BJP में शामिल

yspदेहरादून। उत्तराखंड के दिग्गज नेता और प्रदेश के सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य आज अपने पुत्र संजीव के साथ एेन विधानसभा चुनाव से पहले सबको चौंकाते हुए bjp  में शामिल हो गए।

नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने के बाद आर्य ने भाषा से बातचीत में कहा कि 40 साल तक कांग्रेस में एक कार्यकर्ता के तौर पर सेवा करने के बाद आज बहुत भारी मन से उन्होंने उसे अलविदा कहकर भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।

मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम लिए बगैर आर्य ने कहा कि पिछले काफी समय से वह सरकार और संगठन के स्तर पर की जा रही अनदेखी से बहुत दुखी थे। उन्होंने कहा,

‘‘ मैं किसी का नाम लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन कांग्रेस में इतने लंबे समय तक सक्रिय रहने के बावजूद मुझे (सरकार और संगठन के बीच तालमेल के लिए बनाई गई) समन्वय समिति तक में जगह नहीं दी गई।’’

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com