“कुमार विश्वास के पतंजलि नमक पर दिए बयान पर बाबा रामदेव ने तीखा पलटवार किया। रामदेव ने कहा, “कुमार विश्वास के माता-पिता मेरे भक्त हैं और उन्हें बाबा के खिलाफ बोलने पर डांटते हैं।” पढ़ें पूरी खबर।”
नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव और कवि कुमार विश्वास के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पतंजलि के नमक पर कुमार विश्वास द्वारा दिए गए बयान के बाद बाबा रामदेव ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “कुमार विश्वास के माता-पिता मेरे भक्त हैं। जब उनके पिता घर आते हैं, तो उन्हें डांटते हैं कि बाबा के बारे में उल्टा बोलना बंद कर।”
रामदेव ने विश्वास के बयान को उनकी “धंधा चलाने की कोशिश” बताया। उन्होंने कहा, “ये जब मेरे सामने आते हैं तो हाथ जोड़कर आते हैं। लेकिन जब तक 2-4 बातें नहीं कहेंगे, इनका धंधा कैसे चलेगा?”
क्या कहा था कुमार विश्वास ने?
कुमार विश्वास ने पतंजलि के नमक पर निशाना साधते हुए कहा था, “बाबा अपने प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं, जैसे अगर उनसे न खरीदो तो सनातन से आपका इस्तीफा हो जाएगा।”
उनके इस बयान के बाद बाबा रामदेव ने न सिर्फ इसे खारिज किया, बल्कि तीखे शब्दों में उनकी आलोचना भी की।
पिछले विवाद
यह पहली बार नहीं है जब कुमार विश्वास और बाबा रामदेव के बीच इस तरह की बयानबाजी हुई हो। कुमार विश्वास अक्सर व्यंग्यात्मक लहजे में रामदेव और उनके उत्पादों पर तंज कसते रहे हैं। वहीं, रामदेव भी बिना झिझक जवाब देने के लिए जाने जाते हैं।
विशेषज्ञों की राय
राजनीतिक और सामाजिक मामलों के जानकार इस पूरे घटनाक्रम को पब्लिसिटी से जोड़कर देख रहे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह की बयानबाजी से दोनों पक्षों को अपने-अपने समर्थकों के बीच चर्चा में बने रहने का मौका मिलता है।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल