Thursday , January 9 2025
बाबा रामदेव, कुमार विश्वास, पतंजलि नमक विवाद, रामदेव का बयान, कुमार विश्वास का बयान, बाबा रामदेव बनाम कुमार विश्वास, Baba Ramdev, Kumar Vishwas, Patanjali Salt Controversy, Ramdev Statement, Kumar Vishwas Statement, Baba Ramdev vs Kumar Vishwas, रामदेव कुमार विश्वास विवाद, पतंजलि नमक पर बयान, बाबा रामदेव का जवाब, कुमार विश्वास के तंज, Ramdev Kumar Vishwas Controversy, Statement on Patanjali Salt, Ramdev's Response, Kumar Vishwas Remarks, #बाबारामदेव, #कुमारविश्वास, #पतंजलिनमक, #सनातन, #विवाद, #BabaRamdev, #KumarVishwas, #PatanjaliSalt, #Sanatan, #Controversy,
बाबा रामदेव और कुमार विश्वास विवाद

कुमार विश्वास पर बोले रामदेव, इनके पिता जी…

नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव और कवि कुमार विश्वास के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पतंजलि के नमक पर कुमार विश्वास द्वारा दिए गए बयान के बाद बाबा रामदेव ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “कुमार विश्वास के माता-पिता मेरे भक्त हैं। जब उनके पिता घर आते हैं, तो उन्हें डांटते हैं कि बाबा के बारे में उल्टा बोलना बंद कर।”

कुमार विश्वास ने पतंजलि के नमक पर निशाना साधते हुए कहा था, “बाबा अपने प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं, जैसे अगर उनसे न खरीदो तो सनातन से आपका इस्तीफा हो जाएगा।”

उनके इस बयान के बाद बाबा रामदेव ने न सिर्फ इसे खारिज किया, बल्कि तीखे शब्दों में उनकी आलोचना भी की।

यह पहली बार नहीं है जब कुमार विश्वास और बाबा रामदेव के बीच इस तरह की बयानबाजी हुई हो। कुमार विश्वास अक्सर व्यंग्यात्मक लहजे में रामदेव और उनके उत्पादों पर तंज कसते रहे हैं। वहीं, रामदेव भी बिना झिझक जवाब देने के लिए जाने जाते हैं।

राजनीतिक और सामाजिक मामलों के जानकार इस पूरे घटनाक्रम को पब्लिसिटी से जोड़कर देख रहे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह की बयानबाजी से दोनों पक्षों को अपने-अपने समर्थकों के बीच चर्चा में बने रहने का मौका मिलता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com