Thursday , January 9 2025
सुप्रीम कोर्ट का फैसला, ओम प्रकाश की रिहाई, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, उत्तराखंड हत्या केस, नाबालिग दोषी, ओम प्रकाश का केस, 25 साल जेल, सुप्रीम कोर्ट का आदेश, Supreme Court Judgment, Om Prakash Release, Juvenile Justice Act, Uttarakhand Murder Case, Minor Convict, Om Prakash Case, 25 Years Jail, Supreme Court Decision, सुप्रीम कोर्ट फैसले, ओम प्रकाश रिहाई, नाबालिग दोषी, उत्तराखंड हत्या केस, Supreme Court Verdict, Om Prakash Release, Minor Convict, Uttarakhand Murder Case, #सुप्रीमकोर्ट, #ओमप्रकाशरिहाई, #नाबालिगदोषी, #जुवेनाइलजस्टिस, #उत्तराखंडहत्या, #बालअपराध,
25 साल से जेल में बंद एक दोषी को रिहा करने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने अपना और राष्ट्रपति का फैसला बदला

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 25 साल से जेल में बंद एक दोषी को रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि आरोपी, जो 30 साल पहले हुए एक हत्याकांड का दोषी था, उस वक्त केवल 14 साल का था और इसलिए उसे नाबालिग मानते हुए उसकी सजा को रद्द किया गया।

15 नवंबर 1994 को उत्तराखंड के देहरादून में एक पूर्व सेना अधिकारी और उनके परिवार के दो सदस्य की हत्या हुई थी। इस मामले में उनके नौकर ओम प्रकाश को दोषी ठहराया गया था और उसे फांसी की सजा दी गई थी। हालांकि, 2012 में राष्ट्रपति ने उसकी फांसी की सजा को 60 साल की कैद में बदल दिया था।

ओम प्रकाश ने अपनी सजा की अवधि के दौरान कोर्ट में कई बार यह दावा किया था कि अपराध के समय वह नाबालिग था, लेकिन उसके बैंक अकाउंट के आधार पर उसे बालिग माना गया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर ध्यान देते हुए कहा कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत उसे अधिकतम 3 साल सुधार गृह में रहना चाहिए था, जबकि उसने 25 साल जेल में बिताए, जिनमें से 11 साल फांसी की सजा का इंतजार करते हुए थे।

ओम प्रकाश की रिहाई में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली के प्रोजेक्ट 39-A की अहम भूमिका रही। इस प्रोजेक्ट ने ओम प्रकाश के स्कूली रिकॉर्ड को प्राप्त किया, जिससे यह साबित हुआ कि वह अपराध के समय सिर्फ 14 साल का था।

इससे पहले ओम प्रकाश ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में भी याचिका दाखिल की थी, जिसमें उसने नाबालिग होने के सबूत प्रस्तुत किए थे। हालांकि, हाईकोर्ट ने सजा पर राष्ट्रपति के फैसले को आधार मानते हुए सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर असहमति जताते हुए कहा कि यदि किसी भी स्तर पर नाबालिग होने के सबूत मिलते हैं, तो कोर्ट को कानूनी प्रक्रिया के तहत कदम उठाना चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com