Thursday , January 9 2025
वाराणसी कूड़ा उठाने का शुल्क, बनारस नगर निगम, बनारस दुकानों का किराया बढ़ा, वाराणसी शुल्क वृद्धि, नगर निगम फैसले, बनारस निगम बैठक, कूड़ा उठाने शुल्क, वाराणसी मॉल होटल शुल्क, नगर निगम किराया, काशी विश्वनाथ मंदिर मीट दुकान, यूपी नगर निगम, वाराणसी नगर निगम निर्णय,वाराणसी कूड़ा उठाने का शुल्क, बनारस नगर निगम, बनारस दुकानों का किराया बढ़ा, वाराणसी शुल्क वृद्धि, नगर निगम फैसले, बनारस निगम बैठक, कूड़ा उठाने शुल्क, वाराणसी मॉल होटल शुल्क, नगर निगम किराया, काशी विश्वनाथ मंदिर मीट दुकान, यूपी नगर निगम, वाराणसी नगर निगम निर्णय,वाराणसी कूड़ा शुल्क, बनारस में किराया वृद्धि, नगर निगम फैसले, बनारस होटल शुल्क, नगर निगम बैठक 2024, कूड़ा उठाने शुल्क वाराणसी, बनारस में शुल्क वृद्धि, 2024 बनारस नगर निगम, काशी विश्वनाथ क्षेत्र मीट दुकान, वाराणसी निगम नई नीतियां, वाराणसी में दुकानों का किराया,वाराणसी कूड़ा शुल्क, बनारस नगर निगम, किराया वृद्धि बनारस, काशी विश्वनाथ मंदिर फैसले, होटल शुल्क वाराणसी, मॉल होटल शुल्क बनारस, नगर निगम बैठक, 2024 वाराणसी निर्णय,#वाराणसी, #बनारस, #नगरनिगम, #कूड़ा_उठाने_शुल्क, #बनारस_किराया, #निगम_निर्णय, #काशी_विश्वनाथ, #नगरीय_विकास, #वृद्धि_शुल्क, #UPMunicipalCorporation, #VaranasiMunicipalCorporation, #VaranasiNews, #IncreasedRent, #CommercialWasteFee, #MunicipalCorporationDecisions,
महाकुंभ मेले में स्वास्थ्य सुविधाओं और सुरक्षा इंतजामों का चित्र

महाकुंभ 2025 में स्वास्थ्य सुविधाएं: स्वास्थ्य सुरक्षा के इंतजाम,चौंकाने वाले प्रबंध

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के आयोजन में केवल आध्यात्मिक दृष्टिकोण ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आयोजन को लेकर व्यापक स्वास्थ्य प्रबंध किए हैं, ताकि लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखा जा सके।

महाकुंभ में भीड़-भाड़ और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के मद्देनजर सरकार ने व्यापक योजना बनाई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी आवश्यक स्वास्थ्य प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, ताकि महाकुंभ में कोई भी श्रद्धालु चिकित्सा सुविधाओं से वंचित न रहे।

मेला क्षेत्र में 125 रोड एंबुलेंस तैनात की गई हैं, जिनमें से 15 एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम (ALS) से लैस होंगी। इन एंबुलेंस का उद्देश्य महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना है। इन एंबुलेंस में अत्याधुनिक उपकरण और चिकित्सा टीम मौजूद रहेगी, जो गंभीर स्थिति में तुरंत उपचार प्रदान कर सकेंगे।

महाकुंभ क्षेत्र में 7 रिवर एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस की भी तैनाती की जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या चिकित्सा आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके, रिवर एंबुलेंस कुंभ क्षेत्र में किसी भी जल मार्ग से श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने का कार्य करेंगी, जबकि एयर एंबुलेंस किसी भी बड़ी आपात स्थिति में तेजी से उपचार प्रदान करने के लिए तैयार रहेंगी।

महाकुंभ क्षेत्र में मेडिकल कैंपों की भी व्यापक व्यवस्था की गई है। इन कैंपों में डॉक्टरों और नर्सों की टीमें तैनात रहेंगी, जो सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं से लेकर गंभीर चिकित्सा सहायता तक सभी प्रकार के इलाज प्रदान करेंगी।

महाकुंभ में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर किए गए प्रबंधों में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। सुरक्षा बलों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी ताकि कोई भी श्रद्धालु किसी भी आपात स्थिति में समय पर इलाज प्राप्त कर सके।

महाकुंभ 2025 में COVID-19 और अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए भी विशेष कदम उठाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मास्क और सैनिटाइज़र के उपयोग को बढ़ावा देंगे और स्वास्थ्य जांच भी नियमित रूप से की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com