Sunday , April 20 2025
Uttarakhand Board Result: हाईस्कूल में कमल और जतिन ने किया टॉप, ये हैं 10वीं-12वीं के टॉप-3 छात्र-छात्राएं

Uttarakhand Board Result: हाईस्कूल में कमल और जतिन ने किया टॉप, इंटर में अनुष्का राणा बनीं टॉपर

नैनीताल, 19 अप्रैल। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) द्वारा आज कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम औपचारिक रूप से घोषित कर दिए गए। इस बार प्रदेशभर से करीब 2.16 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें से हाईस्कूल (कक्षा 10) में 90.77% और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में 83.23% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

Read it also : तेज बारिश में भी थमी नहीं जनसेवा: सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं 300 लोगों की समस्याएं

हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष विवेकानंद वीएमआईसी मंडलशेरा, बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और एचजीएस एसवीएमआईसी कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी के जतिन जोशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 500 में से 496 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रदेश टॉपर बनने का गौरव हासिल किया।

इंटरमीडिएट में राजकीय इंटर कॉलेज भादसी, देहरादून की छात्रा अनुष्का राणा ने 500 में से 493 अंक अर्जित कर टॉप स्थान प्राप्त किया और छात्राओं की शानदार उपलब्धि को और मजबूती दी।

परीक्षा परिणामों से यह भी स्पष्ट हुआ कि इस वर्ष फिर से छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में बेहतर रहा, जहाँ हाईस्कूल में 93.25% छात्राएं पास हुईं वहीं छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.20% रहा। इंटरमीडिएट में भी 86.20% छात्राएं और 80.10% छात्र पास हुए।

बोर्ड के सभापति डॉ. मुकुल सती ने सुबह 11:30 बजे परिणाम घोषित करते हुए टॉपर्स को बधाई दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच संपन्न हुआ था।

परीक्षा में इतने छात्र हुए थे शामिल
इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख, 9 हजार, 967 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक लाख 6 हजार, 358 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कुल दो लाख 16 हजार 325 परीक्षार्थियों को परीक्षाफल जारी हुआ। मूल्यांकन कार्य 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच किया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com