गोरखपुर, 19 अप्रैल। तेज बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनसेवा का अनुष्ठान जारी रखते हुए गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित कराया। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने 300 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस और राजस्व से जुड़े मामलों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश देते हुए भू-माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई की बात कही। गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को चिकित्सा सहायता का आश्वासन दिया गया। तेज बारिश के बावजूद सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
तेज बारिश में भी थमी नहीं जनसेवा
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal