Sunday , January 5 2025

बलरामपुर: सपा विधायक के भाई पर हमला

बलरामपुर। तुलसीपुर विधायक के भाई पर प्रचार कर लौटते समय अज्ञात हमालावरों ने हमला कर दिया। विधायक के भाई ने अपने उपर फायरिंग किये जाने का आरोप लगाते हुए तुलसीपुर थाने में तहरीर दी है।

तुलसीपुर के मौजूदा सपा विधायक मशहूद खां इस बार भी विधानसभा का चुनाव बतौर सपा प्रत्याशी लड़ रहे है। घटना शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे की है। विधायक के भाई शाहिद के अनुसार वह चुनाव प्रचार कर वापस घर लौट रहे थे।

एक स्कार्पियो गाड़ी उनके पीछे पीछे चल रही थी। रास्ते मंे नारायणपुर चौहतर कला के पास स्कार्पियो गाड़ी में बैठे अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ तीन फायर किया।

गाड़ी खुद विधायक के भाई शाहिद चला रहे थे। गोली चलाने के बाद हमलावर तुलसीपुर की तरफ भागे। विधायक के भाई ने हमलावरों का पीछा किया। इस दौरान शाहिद ने हमलावरों की स्कार्पियो का नम्बर यूपी 32 एफडी 2720 नोट कर लिया। शाहिद सीधे थाना तुलसीपुर पहुंचे जहां पर उन्होने अज्ञात हमलावरों के विरूद्ध तहरीर दी।

गाड़ी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने पर पता चला है कि यह गाड़ी लखनऊ निवासी गुरूप्रसाद शाह की है। विधायक के भाई शाहिद का आरोप है कि यह गाड़ी उनके एक प्रतिद्वन्दी जो तुलसीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे है उनके प्रचार में चलती है। उन्होने कहा कि उन्हें जान से मारने की नियत से हमला किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना तुलसीपुर ने बताया कि अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com