ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक पैकेजिंग फैक्ट्री में आज ब्वॉयलर फटने से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ब्वॉयलर फटने के बाद चारो तरफ आग लग गई। पुलिस और चश्मदीदों ने बताया कि चार मंजिली फैक्ट्री में लगी इस आग में कई लोग झुलस गये हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं।अग्निशमन विभाग के अधिकारी मोहम्मद अख्तरूज्जमान ने बताया कि फैक्ट्री में सुबह काम शुरू होने से ठीक पहले आग लग गई, जिससे देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री में करीब 100 लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि पिछले साल ढाका में की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगने से कम से कम 13 लोग मारे गए थे। साल 2012 में भी 112 वर्कर्स की फैक्ट्री की आग से मौत हो गई थी। साल 2013 में देश में इससे भी बड़ी दुर्घटना हुई थी जब राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में राना प्लाजा गारमेंट कॉम्पलेक्स ढह गया था। इस हादसे में 1,135 लोग मारे गए थे। सिले-सिलाये कपड़ों का कारोबार बंगलादेशी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है। इस वर्ष जून में खत्म हुए वित्त वर्ष में देश को कपड़ों के निर्यात से 28 अरब डॉलर की आय हुई है।