चंडीगढ़/नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को अपने बागी नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। पार्टी का आरोप है कि बागी नेता पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं।आप के पंजाब प्रभारी संजय सिंह और राष्ट्रीय संगठन सचिव दुर्गेश पाठक ने आप विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत, पूर्व नेता एच.एस.किंगड़ा और पवित्र सिंह के खिलाफ संयुक्त रूप से पंजाब में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मानहानि का मामला दायर किया है।इससे पहले कर्नल सेहरावत ने आप नेताओं पर पंजाब में महिलाओं का शोषण करने का आरोप लगाया था। वहीं पंजाब में महिला शाखा ने भी कर्नल सेहरावत के बयानों को लेकर उनके खिलाफ पंजाब महिला आयोग और अनुसूचित जाति आयोग में शिकायतें दी थी।
