लखनऊ। मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले.जनरल बीएस नेगी ने यहां आर्मी पब्लिक स्कूलों के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए प्रत्येक छात्र को दस हजार रूपये देकर पुरस्कृत किया है । राजधानी लखनऊ के मध्य कमान स्थित 23 आर्मी पब्लिक स्कूलों के छात्रों ने वर्ष 2016 की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिससे 10 छात्रों का राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, 15 छात्रों का ऑफिसर प्रशिक्षण अकादमी एवं एक छात्र का भारतीय नौसेना अकादमी में चयन हुआ है। इसके साथ ही शीर्ष चिकित्सा और इन्जीनियरिंग कालेजों की प्रवेश परीक्षाओं में भी छात्रों का प्रदर्शन उच्च स्तर का रहा है और 3 छात्र अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान, 2 छात्र सशस्त्र सेना चिकित्सा कालेज, एक छात्र सेना दन्त चिकित्सा कालेज, 16 छात्र विभिन्न भारतीय प्रौद्योंगिकी संस्थान, 10 छात्र विभिन्न राष्ट्रीय प्रौद्योंगिकी संस्थान और 23 छात्र सेना प्रौद्योंगिकी संस्थान में प्रवेश हेतु चयनित हुए हैं।