बाजार में आज मामूली बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 19.22 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 28140 के ऊपर कारोबार करते नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी भी हरे निशान के साथ 8675 के ऊपर कारोबार कर रहा है।बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 13000 के ऊपर पहुंच गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.3 फीसदी उछलकर 12440 के पार आ गया है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 3,755 के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है।बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी के रियल्टी और फाइनेंशियल इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी और पीएसयू बैंकों में 2 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं निफ्टी के फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ सपाट कारोबार कर रहे हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 19.22 अंक यानि 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 28142.6 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 3.15 अंक यानि 0.04 फीसदी की हल्की मजबूती के साथ 8676 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में एसबीआई, हिंडाल्को, अंबुजा सीमेंट्स और बैंक ऑफ बड़ौदा 2.6-1.3 फीसदी तक की तेजी दिखा रहे हैं। वहीं फिसलने वाले दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक करीब 1.1-0.7 फीसदी तक की गिरावट दिखा रहे हैं।