नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित राज्यों में चल रहे राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकारों को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ”मैं उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ से पीड़ित लोगों की सुरक्षा और सलामति की कामना करता हूं।”
उन्होंने कहा, ”गृह मंत्री राजनाथ सिंह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने सभी बाढ़ प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है और बचाव और राहत कार्यों की जानकारी ली है ”। इन राज्यों में चल रहे राहत और बचाव कार्यों में सहयोग का आश्वासन देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”केंद्र सरकार आश्वासन देती है कि वह बचाव और राहत कार्यों में अपना पूरा सहयोग देगी। मैं आशा करता हूं कि प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाए ”।
केंद्रीय गृह मंत्री ने सोमवार सुबह ही सभी बाढ़ प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री से बात करके इस आपदा से निपटने में हर मदद करने का आश्वासन उन्हे दिया। फोन पर बातचीत में मुख्यमंत्रियों ने उन्हें राहत और बचाव कार्यों की जानकारी दी। पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के जिलों में गंगा खतरे के निशान को पार कर लिया। गंगा से आई बाढ़ के चलते इन राज्यों के कई जिले प्रभावित हो गए हैं।