चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिह बादल ने कहा कि पंजाब सरकार एवं शिरोमणि अकाली दल कश्मीर घाटी में सिक्खों पर हो रहे हमलों व अन्य परेशानियों का मामला संसद में उठायेगी। इस विषय में पार्टी ने केन्द्र सरकार से सम्पर्क किया है।
शुक्रवार को आदमपुर विधान सभा क्षेत्र मे संगत दर्शन के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि सिक्खों के साथ अन्याय की बात किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अकाली सांसदों का एक दल जल्द ही इस विषय को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री से मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी दिवस के बाद उनकी तरफ से कश्मीरी सिक्खों के शिष्टमंडल को बातचीत करने के लिए बुलाया गया है एवं पंजाब सरकार एवं शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सिकखेां की हर संभव मदद की जायेगी। आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा पर हुये हमले में हमले के आरोपियों को पकड़ने के मामले में उन्होंने कहा कि जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जायेगा।