मेदिनीपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल में रुपनारायण नदी का बांध टूट जाने से मायाचर गांव में बाढ का खतरा मंडराने लगा है। बांध टूटने से उस गांव के लोग डरे हुए हैं।स्थानीय लोगों का आरोप है कि तटबंध टूटने के बाद मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। यही वजह है कि तटबंध बार-बार टूटता है। रुपनारायण नदी के एक ओर दनीपुर व दूसरी तरफ मायाचर ग्राम है। इस गांव की आबादी करीब 6 हजार है। बांध टूटने से खेती करने योग्य जमीन नदी में समाती जा रही है। हल्दिया विकास परिषद ने 50 लाख रुपये व्यय कर बांध का निर्माण किया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बांध मज़बूत नहीं बनाया गया। इस बावत महिषादल पंचायत समिति के उपाध्यक्ष तिलक चक्रवर्ती ने कहा कि पानी का बहाव ज्यादा रहने से बांध मरम्मत किया जाना फिलहाल संभव नहीं है। पानी का बहाव कम होने के बाद मरम्मत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे हल्दिया विकास परिषद व जिला परिषद को इससे अवगत करा दिया गया है।