मैड्रिड। लियोनेल मेस्सी, लुई सुआरेज और नेमार के गोलों की मदद से बार्सीलोना ने ला लिगा फुटबाल में ऐबार पर 4 . 0 से जीत दर्ज करके रीयाल मैड्रिड से अंकों का अंतर कम कर लिया है।
सेविला स्पेनिश फुटबाल की इन दोनों दिग्गज टीमों के बीच मैड्रिड से एक अंक पीछे है जबकि बार्सीलोना दो अंक पीछे है। सेविला ने ओसासुना को 4 .3 से हराया।
बार्सीलोना को मैच से पहले झटका लगा था जब सर्जियो बास्केत्स को टखने में चोट के कारण बाहर होना पडा लेकिन इसका टीम के प्रदर्शन पर असर नहीं पडा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal