नई दिल्ली। बिग बॉस’ सीजन 10 का प्रोमो जारी हो गया है जिसे कलर्स के सीईओ राज नायक ने रिलीज किया है। प्रोमो जिस तरह से ट्रेंड कर रहा है उसे देख कर यही लगता है कि शो भी काफी रोमांच से भरा होगा। सलमान प्रोमो में यह कहते नजर आ रहे हैं कि जब चांद पर दिखा इंसान पहली बार या अंडे से निकली मुर्गी इसने रचा इतिहास। अब आम जनता बिग बॉस के इस घर में रचेगी इतिहास पर क्या होगा खास यह तो है मिस्ट्री। बिग बॉस 10 आम इंसानों के साथ। बताया जा रहा है कि हर बार की तरह सेट पर शूटिंग के दौरान सलमान इस बार भी मां के हाथों का बना खाना खाएंगे। दरअसल सलमान शनिवार और रविवार को इस शो को शूट करेंगे जो लोनावला में होनी है। यहां सलमान के लिए छोटा और स्पेशल हाऊस तैयार किया गया है, जिसमें एक आंगन और जिम भी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal