नई दिल्ली: टीवी पर सबसे ज्यादा चलने वाले शो ‘ससुराल सिमर का’ बंद होने वाला है। खबर है कि सीरियल की घटती टीआरपी के चलते इसे बंद करने का फैसला किया गया है। सीरियल ने हाल ही में 1600 एपिसोड कम्प्लीट किए थे। बता दें कि यह सीरियल 25 अप्रैल, 2011 में ऑन एयर हुआ था। आज हम अपको सीरियल के स्टारकास्ट की रियल एज के बारे में। वैसे सीरियल में तो इसके सभी कैरेक्टर्स अपनी उम्र से काफी बड़े शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं लेकिन हकीकत में इनकी रियल एज कुछ और ही है।