लॉस एंजिल्स: बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड टीवी सीरीज ’क्वांटिको’ के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। इस सीजन का पहला टीजर सामने आया है जिसमें काफी रोमांच से भरपूर है। इस टीवी सीरिज में प्रियंका और उनके को-स्टार जैक मेकलोग्लेहेन की केमेस्ट्री जबरदस्त दिख रही है।‘क्वांटिको’ के ऑफिसियल ट्वीटर अकांउट के मुताबिक 26 सिंतबर 2016 को आप इस टीवी सीरिज का एक बार फिर लुत्फ उठा सकते हैं। पद्म श्री का सम्मान पा चुकीं प्रियंका ‘क्वांटिको’ में एक CIA के ऐजेंट के किरदार में होती हैं।