Friday , January 3 2025

बिपिन रावत ने कहा- जल्द होगी सेना में महिलाओं की वृद्धि, हमारे साथ आने के लिए “पाक बने धर्मनिरपेक्ष”

सेना में महिलाओं की बढ़ोतरी को लेकर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है। रावत ने कहा कि आप जल्द ही सशस्त्र बलों में महिलाओं की भूमिका में वृद्धि देखेंगे। हमने अभी तक उन्हें अगली लाइन में खड़े होकर जंग लड़ने में शामिल नहीं किया है। हमें लगता है कि हम अभी तक इसके लिए तैयार नहीं हैं। 

रावत ने आगे कहा कि पश्चिमी देश अधिक खुले मिजाज वाले हैं। लड़के और लड़कियां यहां बड़े शहरों में एक साथ काम कर रही हैं लेकिन सेना में शामिल होने वाले लोग केवल बड़े शहरों से नहीं आते। रावत ने कहा कि महिला अधिकारियों को भाषा अनुवादक और सैन्य कूटनीतिज्ञ में रखना ज्यादा फायदेमंद होगा। 

रावत ने पाकिस्तान पर बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान ने खुद को इस्लामी देश बना लिया है। अगर उन्हें भारत के साथ मिलना है, तो उन्हें खुद को एक धर्मनिरपेक्ष राज्य के रूप में विकसित करना होगा। हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं। अगर वे हमारी तरह धर्मनिरपेक्ष बनने के इच्छुक हैं तो उनके लिए ये एक मौका है। 

रावत ने आगे कहा कि पाकिस्तान कह रहा है कि भारत एक कदम उठाएगा तो हम दो कदम उठाएंगे। पर अगर पाक एक साकारात्मत कदम उठाएगा तो पहले हम ये देखेंगे कि जमीनी स्तर पर उस का क्या प्रभाव पड़ेगा। तब तक हमारे देश की स्पष्ट नीति होगी, आतंक और बातचीत एक साथ नहीं की जा सकती।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com