Sunday , April 28 2024

बिहार का शोक कोसी फिर से कहर बरपाने को तैयार

unnamedसुपौल। नेपाल और बिहार में गत दो दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से कोसी के जलस्तर में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुयी है । बाढ़ अवधि में बराज से सर्वाधिक 2.33 लाख क्यूसेक जल छोड़ा गया है । पूर्वी और पश्चिमी तटबंध सहित बाढ़ प्रभावित इलाके के लोग सहमे हुए है । बिहार के सुपौल जिले में कोसी के उफान के कारण निर्मली के घोघरिया पंचायत में 200 से अधिक घर बह गए है । कई पंचायतों के निचले क्षेत्रों के गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है । बाढ़ के कारण ग्रामीण दहशत में आ गए है । कई गांवों के लोग उंचे स्थान पर जाने लगे है । मौसम विभाग द्वारा उत्तरी बिहार और दक्षिणी बिहार में बारिश को लेकर हाई अलर्ट किया गया । वहीं इसका सीधा असर नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी कर दी है । शनिवार-रविवार को कोसी के जल स्तर में लगातार वृद्धि देखी गयी, शाम के चार बजे कोसी का जलस्तर 2 लाख 32 हजार 595 घनमीटर प्रति सैकंड बढ़ते क्रम में रिकॉर्ड दर्ज किया गया जो इस साल के बाढ़ अवधि के दौरान सबसे अधिक जलस्तर है। चलभाष पर कोसी बराज कंट्रोल के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार ने बताया कि विभाग अपनी पूरी तैयारी कर रखा है । बाढ़ अवधि के दौरान विभाग का हाई अलर्ट रहता ही है।
तटबंध पर 24 घंटे की कनीय अभियंता और सहायक अभियंता के साथ-साथ कार्यपालक अभियंता भी अलर्ट है। इस बीच अधिकतम जलप्रवाह होने से कोसी बराज के 56 फाटकों में से 30 फाटकों को खोल दिया गया है । वही कोसी तटबंधों के भीतरी गावों में लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com