देवरिया। नगर के देवरिया रेलवे स्टेशन सदर पर जीआरपी ने रविवार की सुबह ट्रेन से अवैध तरीके से बिहार बिकने के लिए जा रहा नौनिहालों का काफी मात्रा में पुष्टाहार बरामद किया। लेकिन पुष्टाहार बेचने के कारोबार में लिप्त गिरोह के सदस्य फरार हो गये। हालाकि टीम जांच कर रही है।
बतादें कि शासन से मिलने वाला नौनिहालों के लिए पुष्टाहार को बेचने का कारोबार हो रहा है। लेकिन शासन व प्रशान के आॅख में धूल डाल रहें है। सूत्रों की माने तो यह गोरख धन्ध विगत काई महीनों से चल रहा है। विहार में खपत बहुत हो रही है। जहां इसकी कीमत बढ़ जाने की वजह से इसकी डिमाण्ड बढ़ती जा रही है। इस गोरख धंधे में लिप्त लोग मालामाल हो रहें है।
मुखबिर की सूचना पर रविवार की सुबह बोरियों में पैक करके चुपके से इसकी बुकिंग कराने के बहाने ट्रेन में ले जा रहें लोगों को रोककर जब जीआरपी थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह ने चेक किया तो बोरी में नौनिहालों का पुष्टाहार निकला। जिसका वितरण आगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सरकार गरीब बच्चों के लिए पुष्टाहार दे रही है। लेकिन पुलिस उन गरीबों के आहारों पर डकैती डालने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। पुष्टाहार बरामद होने पर जीआरपी थाना प्रभारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी पी.के. से वार्ता किया तो उनका फोन ही व्यस्त मिला। पुलिस कहना है कि बरामद पुष्टाहार ले जानो वालों की तलाश शुरू कर दिया है।