Wednesday , February 19 2025

बिहार के हर जिले में जाएगा अटल का अस्थि कलश, आज पहुँचेगा पटना

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश बुधवार दोपहर पटना पहुंचेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा अस्थि कलश लेकर नई दिल्ली से वीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी कार्यालय आएंगे।

अस्थि कलश को पार्टी प्रदेश मुख्यालय तक लाए जाने की यात्रा में केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता यात्रा में मौजूद रहेंगे। पार्टी कार्यालय में लोग अस्थि कलश दर्शन एवं नमन कर सकेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने बताया कि गुरुवार को 11 रथों द्वारा अस्थि कलश को राज्य के प्रत्येक जिले में आमजनों के दर्शनार्थ भाजपा प्रदेश मुख्यालय से रवाना किया जाएगा।

 अस्थियां प्रदेश की सभी नदियों गंगा, पुनपुन, महानंदा, बागमती, कोसी, कमला, बूढ़ी गंडक, सरयू (घाघरा), कर्मनाशा, फल्गु और नारायणी नदी में प्रवाहित की जाएगी। अस्थि कलश की यात्रा के क्रम में पार्टी केंद्र एवं राज्य सरकार में शामिल मंत्रीगण, विधायक, सांसद एवं संबंधित क्षेत्र के प्रभारियों के अलावा हजारों कार्यकर्ता अस्थि कलश यात्रा में शामिल होंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com