नई दिल्ली. देश की आर्थिक वृद्धि दर का आंकड़ा 2006-07 में 10.08 प्रतिशत रहा जो कि उदारीकरण शुरू होने के बाद का सर्वाधिक वृद्धि आंकड़ा है. यह आंकड़ा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल का है. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. इसे आंकड़े को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजिय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, मोदी जी मर्द बनो और UPA की कामयाबी स्वीकार करो. बता दें कि राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग द्वारा गठित ‘कमेटी आफ रीयल सेक्टर स्टैटिक्स’ ने पिछली श्रृंखला (2004-05) के आधार पर जीडीपी आंकड़ा तैयार किया. यह रिपोर्ट सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी की गयी है.
दिग्विजय सिंह ने ट्विट किया, मोदी जी UPA की GDP Growth Rate देख कर डर गये क्या? कब तक अपनी नाकामयाबी छिपाते रहोगे? जनता सब समझती है। मर्द बनो और UPA की कामयाबी स्वीकार करो। कब तक भारत के लोगों को जुमला बाज़ी से गुमराह करते रहोगे? सच्चाई तो सामने आयेगी।
रिपोर्ट में पुरानी श्रृंखला (2004-05) और नई श्रृंखला 2011-12 की कीमतों पर आधारित वृद्धि दर की तुलना की गयी है. पुरानी श्रृंखला 2004-05 के तहत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर स्थिर मूल्य पर 2006-07 में 9.57 प्रतिशत रही. उस समय मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. नई श्रृंखला (2011-12) के तहत यह वृद्धि दर संशोधित होकर 10.08 प्रतिशत रहने की बात कही गयी है.
मोदी जी UPA की GDP Growth Rate देख कर डर गये क्या? कब तक अपनी नाकामयाबी छिपाते रहोगे? जनता सब समझती है। मर्द बनो और UPA की कामयाबी स्वीकार करो। कब तक भारत के लोगों को जुमला बाज़ी से गुमराह करते रहोगे? सच्चाई तो सामने आयेगी। https://t.co/TTQTUFkkO0
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) August 22, 2018
साल 1991 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की अगुवाई में शुरू आर्थिक उदारीकरण की शुरूआत के बाद यह देश की सर्वाधिक वृद्धि दर है. बता दें कि राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग ने इन आंकड़ों के संग्रह, मिलान और प्रसार के लिये प्रणाली तथा प्रक्रियाओं को मजबूत करने हेतु उपयुक्त उपायों का सुझाव देने के लिये समिति का गठन किया था.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal