वाराणसी। बीएचयू ट्रामा सेन्टर में दो दिन पूर्व हिंसक बवाल के बाद शुक्रवार को परिसर स्थित एनडी छात्रावास के कमरा नम्बर 27 में आठ पेट्रोल बम मिलने से हड़कम्प मच गया। आनन फानन में सूचना पाते ही चीफ प्राक्टर पुलिस और बम स्क्वायड दस्ता मौके पर पहुंच गया। बम को अपने कब्जे में लेकर उक्त कमरा सहित सात कमरो को सील कर दिया गया।
इस मामले में पुलिस ने बीए द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल कुमार सिंह निवासी पटना, ऋतुराज निवासी बलिया को हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर छात्रों को बाहर लॉन में इकट्ठा करके कमरो की तलाशी अभियान जारी है। अभियान में फोर्स और जिला प्रशासन के अफसरो के साथ विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर, डिप्टी चीफ प्रॉक्टर, वार्डेन, प्रशासनिक वार्डेन, समन्वयक भी शामिल है।
गौरतलब हो कि बीते गुरुवार की दोपहर भी पुलिस टीम ने बिड़ला हॉस्टल के तीनो विंग में गहन तलाशी ली थी। हॉस्टल के छात्रों को बाहर लॉन में इकट्ठा करके सबके परिचय पत्र और मोबाइल फोन की जांच की गयी। इसके बाद सभी कमरों को बारी-बारी से खंगाला गया। विश्वविद्यालय प्रशासन को संदेह है कि हॉस्टल में बाहरी तत्व आकर रुकते हैं और वही कुछ छात्रों को मिलाकर परिसर में वारदातें करते हैं।