Sunday , January 5 2025

बीके बंसल के घर से सुसाइड नोट बरामद ,CBI पर लगाए उत्पीड़न के आरोप

bkbanदिल्ली। पूर्व डीजी बीके बंसल के घर से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। खबरों के मुताबिक, सुसाइड नोट में बीके बंसल ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बंसल ने लिखा है कि सीबीआई उनका मानसिक उत्पीड़न कर रही थी।

फिलहाल वह सुसाइड नोट पुलिस के पास है और उसके तथ्यों की जांच की जा रही है। बीके बंसल कॉरपोरेट अफेयर के पूर्व डीजी थे। उनपर रिश्वतखोरी के आरोप लगे थे। उन्‍हें सीबीआई ने भ्रष्‍टाचार के एक मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। जुलाई में जब बंसल की गिरफ्तारी हुई थी उस वक्त उनकी पत्‍नी और बेटी ने भी सुसाइड कर ली थी। बंसल पर एक फार्मा कंपनी से नौ लाख रुपये घूस में लेने का आरोप था।

सीबीआई ने उनके अपार्टमेंट से 60 लाख रुपये नकद, 20 प्रोपर्टी के दस्‍तावेज और 60 बैंक खातों के दस्‍तावेज बरामद किए थे।अब मंगलवार (27 सितंबर) को बीके बंसल ने भी आत्महत्या कर ली। उनके साथ-साथ उनके बेटे योगेश ने भी अपनी जान दे दी। दोनों का शव पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके से बरामद किया। बीके बंसल इस वक्त वहां नीलकंठ अपार्टमेंट में रह रहे थे। बताया जाता है कि बंसल पत्‍नी और बेटी की मौत के बाद से सदमे में थे। बीके बंसल का पुत्र योगेश अपने रिश्तेदारों के साथ हिसार में रहता था। पिता को जमानत मिलने के बाद वह दिल्ली आ गया था। योगेश प्रोपर्टी का काम करता था।
खबर के मुताबिक, नोट का एक पन्ना हाथ से लिखा गया है और बाकी पन्ने कुछ पेपर्स की फोटोकॉपी हैं। सुसाइड नोट के साथ कुछ फोटोज और रिश्तेदारों के फोन नंबर भी मिले हैं। सुसाइड नोट में पत्नी और बेटी की खुदकुशी का भी जिक्र है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com