गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता विनय कुमार विन्नू का शुक्रवार की सुबह मोहद्दीपुर स्थित पैतृक आवास पर निधन हो गया। ये 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चौरी – चौरा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके थे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व अमर शहीद बाबू बन्धू सिंह के वंशज विनय कुमार सिंह विन्नू की पहचान एक जुझारू और ईमानदार नेता के रूप में रहा। शुक्रवार को सुबह 9 बजे इनका निधन हुआ। ये लीवर रोग से ग्रसित थे। निधन की जानकारी होते ही इनके आवास पर लोगों का तांता लगा गया। लोगो ने अश्रुपूरित नयनों से इन्हें श्रद्धांजलि दी।