पंजाब। पंजाब के कद्दावर कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया द्वारा मानहानि के मामले में अमृतसर की अदालत में अरविन्द केजरीवाल सहित आप नेताओं पर आरोप तय कर दिया है।
शुक्रवार को मानहानि के प्रकरण में अमृतसर की अदालत ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, आशीष खेतान और संजय सिंह पर आरोप तय कर दिया है। अदालत ने अगली सुनवाई चार जनवरी को तय की है।
अदालत में सुनवाई के दौरान विक्रम सिंह मजीठिया मौजूद थे लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता नहीं मौजूद थे। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल और अन्य आप नेताओं ने पंजाब में नशे के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए विक्रम सिंह मजीठिया को जिम्मेदार ठहराने वाला कई बार बयान दिया था।
आप नेताओं द्वारा सार्वजनिक बयान दिए जाने के बाद विक्रम सिंह मजीठिया ने इन नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकद्मा दायर किया है। केस की सुनवाई के दौरान दोनों ही तरफ से एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी होती रहती है।