Sunday , January 5 2025

बीसीसीआई करेगा दो हजार से ज्यादा मैचों का आयोजन

बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 2018-19 घरेलू सीजन में पुरुष एवं महिला टूर्नामेंट के सभी आयु वर्गों में 2,000 से ज्यादा मैचों का आयोजन करने जा रहा है. जिसकी शुरुआत में भारत के घरेलू सत्र के मैचो का आयोजन होना है. 17 अगस्त से होने वाली दिलीप ट्रॉफी के बाद देश के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी जो नवंबर से शुरू होगा और छह फरवरी 2019 तक चलेगा के भी मैच इसमें शामिल है. बीसीसीआई करेगा दो हजार से ज्यादा मैचों का आयोजन

बीसीसीआई की बैठक के मुख्य बिंदु –
-दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत 17 अगस्त से होगी जो आठ सितंबर को खत्म हो रही है. 
– विजय हजारे ट्रॉफी इस बार 19 सितंबर- 20 अक्टूबर तक खेली जाएगी
-देवधर ट्रॉफी 23 से 27 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी.
-बीसीसीआई ने इस बार रणजी ट्रॉफी में नौ नई टीमों को शामिल किया है
-टीमों की संख्या 37 हो गई है.
– इन सभी टीमों को तीन इलीट ग्रुप-ए,बी,सी में बांटा जाएगा. ग्रुप-सी में 10 टीमें होंगी. 

-नौ नई टीमों में अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम और उत्तराखंड हैं.
-सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी 37 टीमें होंगी. 
-यह टूर्नामेंट ईरानी ट्रॉफी के बाद खेल जाएगा. 
-सीनियर महिला टीम अपने घरेलू सीजन की शुरुआत टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी से करेगी, 
-जबकि वनडे लीग एक से 29 दिसंबर के बीच खेली जाएगी.
-वनडे चैलेंजर ट्रॉफी चार जनवरी 2019 से आठ जनवरी 2019 के बीच खेली जाएगी.
-टी-20 लीग 20 फरवरी 2019 से 13 मार्च 2019 के बीच आयोजित की जाएगी.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com