बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 50 पैसे की मजबूती के साथ 69.94 पर खुला। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 112 पैसे के जोरदार उछाल के साथ 70.44 डॉलर पर बंद हुआ था। रुपये की एक्सचेंज रेट में पांच साल में यह एक दिन का सबसे बड़ा सुधार है। रुपया सोमवार को 34 पैसे मजबूत हो कर 71.56 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
रुपये में मजबूती के पीछे कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट और फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में नरमी के संकेत हैं। बाजार को उम्मीद है कि 2019 में फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में मामूली बढ़ोतरी की जाएगी।
गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमत के 76 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंचने के बाद रुपया 74 के स्तर को पार कर गया था। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सरकारी बैंक के अधिकारी के हवाले से बताया है, ‘फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कुछ ही बार इजाफा किए जाने की संभावना के बाद डॉलर की मांग में कोई इजाफा नहीं हुआ।’ उन्होंने कहा कि अधिकांश तौर पर बैंकों ने ही डॉलर की बिक्री की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal