लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने कहा कि बुलन्दशहर की घटना पर सीबीआई जांच को प्रदेश सरकार तैयार है। हमारी सरकार इस घटना की फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी जांच करा सकती है।
राजभवन से एक कार्यक्रम से निकले मुख्यमंत्री ने बुलन्दशहर की घटना पर सरकार की ओर से हो रही पहल पर दो टूक कहा कि अगर घटना की स्पष्ट जांच व कार्यवाही पर संदेह है तो प्रदेश सरकार सीबीआई जांच को तैया है। वहीं इस घटना को हम फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी जांच करा सकते है। उन्होंने कहा कि मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पाण्डेय को बुलन्दशहर में हुये इस शर्मनाक घटना में कार्यवाही के लिये निर्देश दिये गये है। वहीं सरकार की ओर से पीड़ितों को पूरी तरह से मदद मिल रही है।