लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती पर दयाशंकर की अभद्र टिप्पणी के बाद बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा माँ, पत्नी और बेटी को दी गई गाली को लेकर भाजपा अब आर-पार लड़ाई की मूड में है। भारतीय जनताा पार्टी के प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य ने एलान किया है कि पार्टी की ओर पूरे प्रदेश में 23 जुलाई को बसपा के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा। भाजपाई राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेंगे और उसके माध्यम से बसपा नेता नसीमुद्दीन को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने की मांग करेंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता द्वारा मायावती पर अभद्र टिप्पणी के बाद बसपा के प्रदर्शन में गुरुवार को दयाशंकर की माँ, पत्नी और बेटी को आपत्तिजनक गाली दी गयी थी। प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मातृशक्ति का सम्मान भाजपा ने हमेशा किया है। हम प्रदेश की सभी माताएं और बेटियों के साथ हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal