मुंबई। बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। करीना ने व्हाइट ड्रैस में मैगजीन के कवर पेज के लिए शूट करवाया है।
इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटोशूट में करीना बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस फोटोशूट में करीना कपूर का बेबी बंप साफ तौर पर देखा जा सकता है।
हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में करीना ने भावुक होते हुए कहा था कि यह वॉक उनके लिए यादगार रहेगी क्योंकि पहली बार उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के साथ रैंप पर वॉक की है।
करीना ने कहा था, ‘‘यह कोई एक नहीं है..हम दो हैं। यह बेहद खास लम्हा है। मैंने पहले कभी सब्यसाची के लिए रैंप वॉक नहीं किया है। हम एकसाथ फिल्म नहीं कर सके। लेकिन यह लम्हा बेहद खास है।’’
करीना ने शो के बाद कहा था, ‘‘यह इतिहास में दर्ज रहेगा. मैं इस समय वाकई बेहद भावुक हूं। यह चाहती हूं कि इस क्षण का आनंद हर कोई उठाए. मैं कहना चाहूंगी कि सब्यसाची एक डिजाइनर नहीं बल्कि कलाकार हैं। वह चित्र बनाते हैं. मैं इस कलाकार के परिधान पहनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं।’’